अवैध वसूली से कोटेदारों का हंगामा, एसएमआई पर लगाया कमीशनखोरी का आरोप

Report-Amrit Lal/Basti

बस्ती जिले के बहादुरपुर विकासखंड के 70 ग्राम पंचायतों के कोटेदारों ने गरीबों को मिलने वाला खाद्यान्न उठान कराने से मना कर दिया. वही बहादुरपुर विकासखंड के कुसौरा बाजार में बना विपणन निरीक्षक खाद्यान्न गोदाम के सामने धरने पर बैठ गए और अधिकारियों से मांग की है कि जब तक कोई उच्च अधिकारी इस गोदाम पर नहीं आ जाते.

अवैध वसूली से कोटेदारों का हंगामा

तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे देर रात तक कोई उच्च अधिकारी गोदाम पर नहीं पहुंचने पर 70 ग्राम पंचायत के कोटेदारों ने आज जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव किया और उन्होंने आरोप लगाया कि खाद्यान्न उठान इंचार्ज कविता चौधरी द्वारा हर कोटेदारों से ₹1000 वसूलते हैं.

जेल में बंद पूर्व पाक PM नवाज शरीफ की हालत बेहद खराब, घटकर मात्र 12,000 रह गया प्लेटलेट काउंट

पल्लोदारी के नाम पर भी वसूली होती है कमरा किराया देने के नाम पर और जो खाद्यान्न उठान होता है हम लोगों को 52 किलो मिलना चाहिए लेकिन बोरों में 40 से 45 किलो ही खाद्यान्न दिया जाता है जिससे हम लोगों का घाटा हो रहा है.

गरीब जनता को पूरा खाद्यान्न नहीं दे पाते हैं जिलाधिकारी बस्ती ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर जांच कराने की बात कही है वहीं पूरे प्रकरण की जांच उप जिलाधिकारी बस्ती कर रहे हैं।

LIVE TV