अवैध खनन मामले में सीबीआई ने खंगाले सभी दस्तावेज

पूर्व की सपा सरकार में आईएएस बी चंद्रकला जिले की डीएम थी। 15 अप्रैल 2012 से जून 2014 तक के कार्यकाल में 59 मौरंग खनन पट्टे बी चंद्रकला ने जारी किए थे। मौरंग के पट्टों में नियमों की अनदेखी करने के भी आरोप लगे हैं। मंगलवार को खनिज भवन पहुंच कर सीबीआई की टीम ने डीएम बीचंद्र कला के पुराने दस्तावेजों के साथ अन्य दस्तावेज भी खंगाले हैं। सीबीआई के बढ़ते कदमों की वजह से नेताओं और कारोबारियों में दहशत है।

अवैध खनन

हमीरपुर जिले में सीबीआई की टीम मंगलवार को जांच के लिए खनिज भवन कार्यालय पहुंची। यहां करीब पांच घंटे रुककर जांच की और अभिलेख खंगाले। सीबीआई ने पट्टों के संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो कॉपी कराकर अपने कब्जे में लिया। इसके बाद अधिकारी मौदहा बांध गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। यह भी चर्चा रही कि सुबह टीम ने शहर से लगी एक मौरंग खदान का भी निरीक्षण किया है।

अवैध खनन मामले में जांच कर रही सीबीआई की चार सदस्यीय टीम सोमवार से शहर में डेरा डाले है। सोमवार को सीबीआई टीम मौदहा बांध गेस्ट हाउस में ही रही। देर शाम खनन मामले में जनहित याचिकाकर्ता विजय द्विवेदी एडवोकेट भी गेस्ट हाउस पहुंचे।

उसके बाद मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे टीम कलक्ट्रेट परिसर स्थित खनिज भवन कार्यालय पहुंची। जहां अवैध खनन मामले से संबंधित दस्तावेजों की फोटो कापी को टीम ने अपने कब्जे में लिया।

न्यूजीलैंड में टीम इंडिया की जोरदार शुरुआत, धवन-रोहित की जोड़ी जमी है क्रीज पर…

दोपहर करीब साढ़े तीन बजे टीम खनिज कार्यालय से निकलकर वापस गेस्ट हाउस चली गई। कार्रवाई के दौरान खनिज कार्यालय के बाहर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रही। यहां मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। जिससे कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं जा सका।

पूर्व की सपा सरकार में आईएएस बी चंद्रकला जिले की डीएम थी। 15 अप्रैल 2012 से जून 2014 तक के कार्यकाल में 59 मौरंग खनन पट्टे बी चंद्रकला ने जारी किए थे। मौरंग के पट्टों में नियमों की अनदेखी करने के भी आरोप लगे हैं।

इन पट्टों को हाईकोर्ट इलाहाबाद ने निरस्त किया था। इसके बाद भी खनन का खेल चलता रहा। सूत्रों के अनुसार बी चंद्रकला के कार्यकाल में जारी किए गए मौरंग खनन के पट्टों से संबंधित अभिलेखों की जांच कर उन्हीं दस्तावेजों की फोटो कापी सीबीआई ने अपने कब्जे में ली है। टीम ने खनन विभाग कार्यालय में बंद कमरे में काफी देर तक फाइलें खंगाली।

जानिए शिल्पा का फेवरेट ब्रेकफास्ट टेस्टी और हेल्दी वाटर ‘नीर डोसा’ की रेसिपी

याचिकाकर्ता विजय द्विवेदी एडवोकेट ने बताया कि सीबीआई अवैध खनन मामले में आईएएस बी चंद्रकला, खनिज अधिकारी रहे मुईनउद्दीन, सपा एमएलसी रमेश मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित, सत्यदेव दीक्षित, दिनेश मिश्रा, पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड बाबू रामऔतार, खनिज विभाग के रिटायर्ड लिपिक रामआसरे समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराकर विवेचना कर रही है। अवैध खनन से जुड़े लोगों की भी जांच की जा रही है। बताया जिले में मौरंग खनन के 31 पट्टा धारकों की सूची सीबीआई को दे दी गई है। इन पट्टा धारकों ने पर्यावरण की फर्जी ईआईए रिपोर्ट बनवाकर फर्जीबाड़ा किया है।

LIVE TV