अवैध खनन मामलाः ईडी ने दर्ज किया केस, पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी….

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अवैध रेत खनन को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की चल रही मौजूदा जांच के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को राज्य में नौकरशाहों और राजनेताओं की भूमिका की जांच के लिए धनशोधन का एक मामला दर्ज किया।

अवैध खनन मामला

प्रवर्तन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत सीबीआई की एफआईआर में वर्णित कुछ नौकरशाहों और राजनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में 2 जनवरी को 11 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने भारतीय दंड संहिता और पीएमएलए के तहत कुछ ज्ञात व अज्ञात नौकरशाहों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।

शराब पीकर स्कूल आने पर बच्चों ने शिक्षक को पीटा

सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए 2013 में हमीरपुर जिले में 14 लोगों को खदान की लीज दी थी। एजेंसी का आरोप है कि ऐसा इलाहबाद उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करके किया गया था।

LIVE TV