अवैध कब्जा हटाने गई तहसील प्रशासन की टीम पर हमला, लेखपाल को पीटा

रिपोर्ट-समी अहमद

सीतापुर- यूपी सीतापुर में अवैध कब्जे दारो के खिलाफ अभियान चलाकर एसडीएम सदर अमित भट्ट के द्वारा कार्यवाही की जा रही है अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने पहुंची तहसील प्रशासन की टीम अवैध कब्जा हटाने गई थी।

तभी अवैध कब्जे दारो ने तहसील सदर में तैनात लेखपाल वीरेंद्र बलिया की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद अवैध कब्जे दार मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर अमित भट्ट ने पिटाई करने वाले 6 लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

आपको बता दें इन दिनों शहर में अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। वही मारपीट के मामले में लेखपाल बीरेंद्र बलिया ने बताया अवैध कब्जेदारों को पहले सूचना दी जा चुकी थी कि अपना कब्जा हटा ले।

इस साल Vivo लांच करने वाला हैं दमदार समर्टफोन , जिसमें मिल रहा हैं ट्रिपल रियर कैमरा…

मैं सूचना देने आया था इसी बात को लेकर अतिक्रमणकारी लकी और उनकी मां ने मारपीट की और सरकारी कागजात फाड़ दिए। एसडीएम सदर अमित भट्ट ने बताया सरायन नदी पर नदी को पाटकर अतिक्रमण किया जा रहा था जब लेखपाल अवैध कब्जे दारो को कब्जा हटाने के लिए सूचना देने गए तो इन लोगों ने लेखपाल के साथ मारपीट की। मामले में कार्यवाही की जा रही है।

LIVE TV