अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, 30 लाख की जमीन हुई कब्जे से मुक्त

जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश द्वारा बताया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में तहसील मोहनलालगंज के ग्राम मऊ एवं ग्राम कनकहा की सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अभियान में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त अभियान के अंतर्गत तहसील मोहनलालगंज के ग्राम मऊ में शासकीय भूमि जिसका कुल रकबा 0.034 हेक्टेयर पर अवैध कब्ज़ा किया गया था। उक्त भूमि का कुल बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रुपये है। इसी प्रकार ग्राम कनकहा में गाटा संख्या 1004ख, रकबा 0.443 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 40 लाख है। जिस पर अरुण यादव द्वारा कब्ज़ा किया गया था, को राजस्व टीम द्वारा ध्वस्त करते हुए कब्ज़ा मुक्त कराया गया।

इस प्रकार राजस्व टीम द्वारा उक्त कुल 0.477 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए कुल 1 करोड़ 70 लाख रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा, अभियान निरंतर जारी रहेगा।

LIVE TV