अलीगढ़ बच्ची के हत्या मामले पर यूपी के इस बीजेपी मंत्री ने कही शर्मनाक बात , सुनकर रह जाएंगे हैरान…

एक ढाई साल की बच्ची. उसे महज़ 5 हजार रुपये के विवाद में किडनैप किया गया.   जहां उसकी हत्या की गई. बॉडी के टुकड़े-टुकड़े किए गए. तेजाब से जलाया गया. फिर कुत्तों के खाने के लिए कूड़े में फेंक दिया गया. उसपर कोई अगर कह दे कि ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, तो दिल पर क्या बीतेगी.

 

बीजेपी

 

 

बता दें की इस घटना पर पूरा देश गुस्से में है, लोग हत्यारों के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं. जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कर रहे हैं. लेकिन राज्य के मंंत्री ही अगर ऐसी बात कह दे कि घटनाएं हो जाती हैं, तो इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ भी नहीं हो सकता.

केरल: राहुल गांधी ने वायनाड जिले के कालपेट्टा में किया रोड शो

वहीं यूपी बीजेपी के नेता हैं सूर्य प्रताप शाही. नेता से भी बड़ा कद है कि ये यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. इन्होंने यूपी के अलीगढ़ हत्या मामले पर बेहद असंवेदनशील बयान दिया है. वैसे उनकी बातों का तर्जुमा ऊपर बता दिए थे.

देखिये, ऐसी घटनाएं हो जाती हैंलेकिन ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्ती से हम कार्रवाई करते हैं और यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में अपराध की संख्या काफी घटी हैऔर जहां कहीं भी छिटपुट घटनाएं हुई हैं उनको कठोर दंड दिया जाता है. उस मानसिकता के लोग जिन्होंने ऐसा किया है. ये गंदी मानसिकता का दुष्परिणाम है. अब सख्ती भी की जा रही है, और इसके बारे में जागरूकता भी फैलाई जा रही है.

दरअसल जिस असंवेदनशीलता की हम बात कर रहे हैं वो मंत्री जी ने पहली लाइन में ही जाहिर कर दी. कहा- ऐसी घटनाएं हो जाती है. यहां तक कि उन्होंने इस घटना को छिटपुट घटना भी कहा.

जहां अब मंत्री जी के बयान पर विवाद हो गया है, जो होना लाज़िमी था. सोशल मीडिया पर लोग मंत्री के बयान की आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि जब कैबिनेट मंत्री ही ऐसे गंभीर मामलों पर इस तरह के बयान देंगे तो ऐसी घटनाएं रुकने का नाम कैसे लेंगी

LIVE TV