अलीगढ़ पहुंचे CM योगी, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर दिया बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अलीगढ़ जनपद पहुंचे। जहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में कोविड प्रबंधन का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर सीएम योगी ने कहा, कोरोना के अब तक जो परिणाम आए हैं इससे मैं कह सकता हूं कि तीसरी लहर खतरनाक नहीं है लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है क्योंकि इसमें संक्रमण तीव्र है। जो इसके चपेट में आ रहा है अगर उसमें लक्षण हैं तो उसे बुखार रहता है और 3-5 दिन में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में 24 करोड़ से अधिक डोज़ दी जा चुकी हैं और अलीगढ़ में 32 लाख से अधिक डोज़ दी गई है। राज्य के 96 प्रतिशत लोगों को पहली डोज़ और 57 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 15-18 साल के बच्चों को 2.57 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई और 62 फीसदी लोगों को बूस्टर डोज दिया गया है

LIVE TV