कभी-कभी सामान रखने वाली अलमारी भी छींन सकती है आपकी हंसी,रहें हमेशा सावधान
कभी-कभी अच्छा खासा परिवार आपसे की गई गलतियों की वजह से टूटकर बिखर जाता है। हम जाने अनजाने कई ऐसे काम करते हैं जिनके भयानक असर के बारे में हमे पता ही नहीं होता है। इस सभी परेशानियों का पता तब चलता है जब बहुत देर हो जाती है। इसलिए आज हम आपको ऐसी की कुछ स्थितियों को बारे में जानकारी दे रहें हैं जिनसे आपको हमेशा बचने की कोशिश करनी चाहिए।
घर का इंटीरियर लाजवाब है, खूबसूरत अलमारियां हैं, फर्नीचर है। इस सबसे बाद भी घर में शांति का वातावरण नहीं है घर में कोई खुश नहीं है। घर की यहीं खूबसूरत अलमारियां खुली रह जाती है। इन खुली हुई अलमारियों से घर में बदहाली दस्तर देती है।
अलमारी को खुला होना और आवाज करना घर मे नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। अलमारियों का आवाज करना तुरंत बंद कराना ही उचित होता है।
किताबों की अलमारी का खुला होना आपकी बौद्धिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं। इससे दफ्तर या पढ़ाई में काम का पूरा फायदा नहीं मिल पाता है।
घर की अलमारियां सदैव दक्षिण दिशा की ओर नहीं खुलनी चाहिए। ऐसा होने से घर में हमेशा धन की कमी बनी रहती है।
समय-समय पर अलमारियों के नीचे की सफाई भी कराते रहना चाहिए। अगर अलमारियों के नीचे गंदगी होती है तो घर में कभी बी बरकत नहीं हो पाती है। ये रिश्तों के टूटने की ओर इशारा करता है। इसलिए समय-समय पर साफ-सफाई भी कराते रहनी चाहिए।
आईएसएल 6 : हैदराबाद एफसी को 4-1 से हराकर, टॉप पर पहुंची एफसी गोवा टीम
सिर्फ बाहर से ही नहीं अलमारियों की अंदर से भी सफाई होनी बहुत जरूरी है। हफ्ते में एक बार य तो दो हफ्ते में एक बार अलमारी खाली करके एक बार सफाई करनी बहुत जरूरी होती है।
किवाड़ या अलमारी के पल्ले ठीक से खुल या बंद नहीं हो पाते तो इन्हें ठीक करें या बदलें क्योंकि इनकी आवाज के साथ घर के भीतर कलह आती है।
कई बार लोग सीढ़ियों के नीचे अलमारी रख देते हैं य वहा अलमारी बनवा देते हैं। सीढ़ियों के नीचे अलमारियां होने से सेहत के अशुभ संकेत मिलते हैं।
अलमारी खोलते समय हमेशा उत्तर की दिशा की ओर खुलनी चाहिए। इससे धन की कभी कमी नहीं होती है।