अलगाववादियों को मोदी सरकार देगी तिहरा झटका, अब घर से निकल नहीं पाएंगे

अलगाववादियोंमोदी सरकार ने कश्‍मीर के लिए नासूर बन चुके अलगाववादियों की कमर तोड़ने की तैयारी कर ली है।

अभी तक कश्मीर में पुलिस बल अलगाववादी नेताओं को सबक सिखाता रहा है। लेकिन अब सरकार ने इनके लिए विशेष प्लान बनाया है।

अलगाववादियों के खिलाफ प्लान

एक हिन्दी अखबार के मुताबिक केन्द्र सरकार अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज फारुख और यासीन मलिक को एयर टिकट, होटल टिकट और टैक्सी सर्विस देने पर बैन लगा सकती है।

ऐसा हुआ तो इन नेताओं का न सिर्फ कश्‍मीर से निकलना मुश्किल होगा, बल्कि कश्‍मीर में भी ये आसानी से सफर नहीं कर पाएंगे।

भाजपा सरकार ने इस बाबत जम्मू-कश्‍मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से बातचीत भी की है।

बता दें कि केन्द्र सरकार सलाना इन अलगाववादी नेताओं पर 100 करोड़ रुपए खर्च करती है। इस खर्च में 90 फीसदी केन्द्र सरकार और 10 फीसदी राज्य सरकार उठाती है।

इस खर्च में सबसे ज्यादा अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा पर खर्च होता है। इन नेताओं की सुरक्षा में 950 गार्ड लगाए गए हैं।

बीते 8 जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद अलगाववादियों ने कश्‍मीर में केन्द्र सरकार के खिलाफ बहुत जहर घोला है।

सरकार इन स्थितियों से निपटने के लिए ही अब यह कदम उठाने की तैयारी कर रही है।

LIVE TV