हापुड में नकली नोटो का कारोबार करके देश की अर्थ व्यवस्था पर पड़ रहा यह खतरनाक असर

REPORT – DARPAN SHARMA

हापुड।  हापुड में नकली नोटो का कारोबार करके देश की अर्थ व्यवस्था को नुकसान पहुँचाने के आरोप में गोआ पुलिस ने हापुड़ के नामी कथित सपा नेता मुज्जमिल हयात को गिरफ्तार किया है गोआ पुलिस ने कथित सपा नेता एक साथ एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है वही गोआ पुलिस ने कई घण्टो तक कथित सपा नेता से पूछताछ की जिसके बाद देर रात सपा नेता मुज्जमिल हयात का मेडिकल कराया गया जिसके बाद पुलिस ने सपा नेता के रिमांड की तैयारी शुरू कर दी ।

अर्थ व्यवस्था

अधिक जानकरी के लिए बता दे कि गढ़ गढ़ कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला मुज्जलील हयात एक बड़ा भट्टा कारोबारी है और वर्तमान में कथित सपा नेता होना बताया जा रहा है बताया ये भी जा रहा है।

व्यापारी मुज्जमिल हयात के सपा और बसपा के कई बड़े नेताओं से काफी अच्छे सम्बंध रहे है बता दे कि गोआ पुलिस अचानक गढ़ पहुंची और व्यापारी कथित सपा नेता के घर छापेमारी शुरू कर दी जिमसें जानकारी के अनुसार मुज्जमिल हयात के एक करीबी  के घर से गोआ पुलिस को करीब 55 हजार रुपये की जाली करंसी बरामद हुई।

कहां गई लोगों की इंसानियत, एक मन्दबुद्धि महिला के साथ बच्चा चोर समझ कर किया ऐसा…

गोआ पुलिस ने जब उससे गहनता से पूछताछ की तो उसमें हापुड के भट्टा व्यापारी मुज्जमिल हयात का नाम सामने आया जिसके आरोप में गोआ पुलिस ने कथित सपा नेता मुज्जमिल हयात को गिरफ्तार कर लिया और घण्टो तक पूछताछ की जिसके बाद पुलिस ने मुज्जलील हयात को मेडिकल के लिए भेज दिया और रिमांड की तैयारी में जुट गई।वही इस मामले में हापुड के अधिकारियों ने अभी तक छुप्पी साधी हुई है और कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे है।

 

 

LIVE TV