अरुण जेटली ने जताया भरोसा, कहा- RBI मौजूदा बाजार स्थिति पर करेगा निर्णय

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को भरोसा जताया कि रिजर्व बैंक बाजार की मौजूदा स्थिति के अनुसार निर्णय करेगा। जेटली ने उच्चतम न्यायालय द्वारा आरबीआई के परिपत्र को खारिज करने के फैसले के बाद यह बात कही।

 

शीर्ष अदालत के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर जेटली ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम फैसले की प्रति प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं…हम इसे पढ़ेंगे और मुझे भरोसा है कि आरबीआई बाजार की मौजूदा स्थिति के अनुसार निर्णय करेगा…।’’

उच्चतम न्यायालय ने आज भारतीय रिजर्व बैंक के उस परिपत्र को मंगलवार को रद्द कर दिया जिसमें कर्ज लौटाने में एक दिन की भी चूक पर कंपनी को दिवालिया घोषित करने का प्रावधान है।

न्यायाधीश आर एफ नरीमन ने कहा, ‘‘हमने आरबीआई परिपत्र को असंवैधानिक घोषित किया है।’’

नीतीश कुमार का लालू पर तंज, बोले- अब बिहार के लोगों को लालटेन की जरूरत नहीं

रिजर्व बैंक ने 12 फरवरी 2018 को परिपत्र जारी कर कहा था कि बैंकों को 2,000 करोड़ रुपये या उससे ऊपर के कर्ज के मामलों में एक दिन की भी चूक की स्थिति में दिवाला एवं रिण शोधन अक्षमता कानून के तहत 180 दिन के अंदर रिण समाधान प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

इसमें कहा गया था कि यदि निर्धारित अवधि में कोई समाधान नहीं तलाशा जा सके तो गैर-निष्पादित खातों को राष्ट्रीय कंपनी विधि प्राधिकरण के समक्ष रखा जाए।

LIVE TV