अयोध्या फैसला आने से पूर्व आगरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, प्रशासन ने की शांति की अपील

REPORT—NAGENDRA TYAGI/AGRA

आगरा –अयोध्या फैसला आने से पूर्व आगरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद व तैनात है. एसपी सिटी रोहन बोत्रा का अयोध्या फैसले पर आगरा की शांति व्यवस्था पर पुलिस की लोगो के बीच जागरूकता, आगरा जिला की पुलिस का लोगो के बीच शांति माहौल बैठक ओर फुट पेट्रोलिंग,गाव गाव, शहर शहर , मौहल्ले मौहल्ले , में सम्बुद्ध लोगो के साथ बैठक कर अयोध्या फैसले के बाद शांति का माहौल बनाने की कवायद शुरू की.

शांति की अपील

अयोध्या फैसले से पूर्व आगरा पुलिस हर माहौल से निपटने के लिए तैयार,आगरा में 01 दर्ज से ज्यादा अस्थाई जेल बनाने के लिए दिए निर्देश,आगरा के शहरी व देहात के थानों में किया गया फुट पेट्रोलिंग,थाना प्रभारी मय पुलिस फ़ोर्स ने किया पूरे क्षेत्र भर में फूट पेट्रोलिंग,Liu के अधिकारियों को भी दिशा निर्देश जारी किये हैं.

फर्रुखाबाद में धूमधाम से मनाया गया तुलसी मैया और शालिग्राम का विवाहोत्सव

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की खासी नजर-

अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर ताजनगरी आगरा में अलर्ट। एसएसपी,डीआईजी और एडीजी के निर्देश पर थाना पुलिस रखे हुए है नजर।  बवाल करने वाले लोगों को किया जा रहा है चिन्हित। पुलिस कर रही है पाबंदी की कार्यवाही। ड्रोन कैमरे से जगह-जगह रखी जा रही है नजर। आसमान से ड्रोन कैमरा करेगा धर्म स्थलों की निगरानी।

LIVE TV