
अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि एक बार फिर बीजेपी के सांसद और भोजपुरी के सुपरस्टार मनोज तिवारी दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। मलिक के मुताबिक, भोजपुरी सुपरस्टार को लोग केवट और अंगद के किरदार में देख सकेंगे। बता दें कि लगातार दूसरे साल अयोध्या की रामलीला 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर को बगैर पब्लिक के एंट्री की होगी।

इस वर्ष भी अयोध्या की रामलीला का शाम को 7 से 10 तक दूरदर्शन चैनल पर लाइव प्रसारण के साथ यू ट्यूब ,सैटेलाइट चैनल और सोशल मीडिया के माध्यम से भी दिखाया जाएगा। कोरोना की वजह से इस बार भी रामलीला घर बैठकर ही देखने को मिलेगी, क्योंकि पब्लिक की एंट्री नहीं है।
अयोध्या की रामलीला में इस बार बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी आएंगी नजर
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संस्कृत मंत्रालय के मंत्री नीलकंठ तिवारी, अयोध्या शोध संस्थान और मेरी मां फाउंडेशन संस्था द्वारा रामलीला की जा रही है। रामलीला में मुख्य भूमिका निभा रहे शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे। जबकि बिंदु दारा सिंह हनुमान के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, असरानी नारद मुनि बनेंगे तो रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे।

इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर अहिरावण बनेंगे, तो भोजपुरी के एक और सुपरस्टार और सांसद रवि किशन को परशुराम बनने का मौका मिलेगा। वहीं, मंदोदरी के के रूप में शीबा खान, कैकेयी के रूप में अमिता नांगिया और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे। यही नहीं, इस दौरान अयोध्या की रामलीला के प्रशंसक बाली के रूप में राकेश बेदी और विभीषण के किरदार में अवतार गिल को देख सकेंगे।