राजाजी हॉल में ‘अम्‍मा’ का पार्थिव शरीर, मरीना बीच पर शाम 4:30 बजे होगा अंतिम संस्कार

अम्‍मानई दिल्‍ली। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और AIADMK पार्टी प्रमुख ‘जे जयललिता’ (अम्‍मा) का सोमवार रात 11.30 बजे निधन हो गया। इस बात की आधिकारिक सूचना अपोलो अस्पताल ने दी और उनकी मृत्‍यु के समय की पुष्‍टि की।

उनके मुताबिक, जयललिता ने रात 11:30 बजे अंतिम सांस ली और उसके बाद उनका लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा लिया गया।

चेन्नई में अम्मा के समर्थकों ने अपोलो हॉस्पिटल के बाहर हंगामा किया, ऐसे में हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

अम्‍मा का अतिंम संस्‍कार आज शाम मरीना बीच में होगा। अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में रखा गया है। इससे पहले शाम में जयललिता के निधन की अटकलें चली थीं, जिसे अपोलो अस्पताल ने तुरंत खा‍रिज कर दिया था।

LIVE TV