अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से PM मोदी ने की बात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन के माध्यम से बात की। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने खुद अपने ट्वीट के जरिए दी। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया कि, “जो बाइडेन से बात की और उन्हें सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। हमने क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की, प्राथमिकताएं साझा कीं, जलवायु परिवर्तन के संबंध में सहयोग को और बढ़ाने पर सहमत हुए।

पीएम मोदी ने दावा करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति हमारे साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उसके बाहर शांति, सुरक्षा के लिए रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए हमेशा तैयार हैं। बता दें कि जो बाइडेन के राष्ट्रपति बन जाने के बाद पीएम मोदी के साथ उनकी यह पहली वार्ता थी। गौरतलब है कि ट्रंप के शासन में भारत-अमेरिका के रिश्ते काफी अच्छे थे लेकिन बाइडेन के आ जाने से इस पर कोई असर नहीं दिखा।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि हम साझा चुनौतियों का सामना करने के लिए साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध साझा मूल्यों पर आधारित हैं। अपने ट्वीट के माध्यम से पीएम मोदी ने लिखा कि, “भारत अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।”

LIVE TV