अमेरिकी आतंकवाद रिपोर्ट से चीन असंतुष्ट

अमेरिकी आतंकवाद रिपोर्टबीजिंग। अमेरिकी आतंकवाद रिपोर्ट से चीन ने असंतुष्टि जाताई है, जिसमें चीन के बारे में भी टिप्पणियां की गई हैं। चीन ने रिपोर्ट में खुद से संबंधित आंकड़ों को निराधार करार देते हुए इसकी निंदा की है।

अमेरिकी आतंकवाद रिपोर्ट

अमेरिका ने ‘कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म 2015’ में चीन पर आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय लड़ाई के नाम पर प्राथमिक रूप से अपने आंतरिक क्षेत्र उइगर में अलगाववादी संगठन ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) पर ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने शिन्जियांग ऊइगुर स्वायत्तशासी क्षेत्र में धार्मिक रीति-रिवाजों पर सख्त नियंत्रण व प्रतिबंध लगा रखा है और चीन ने देश में ऐसी हिंसक घटनाओं के बारे में जो भी जानकारी दी है, जिन्हें वह आतंकवाद मानता है, उनमें भी पारदर्शिता व पर्याप्त सूचना नहीं है।

इसका खंडन करते हुए विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने शुक्रवार को कहा, “रिपोर्ट में चीन से संबंधित जानकारियां गलत हैं, जिससे देश असंतुष्ट है। साथ ही देश आतंकवाद के खिलाफ चीन-अमेरिका सहयोग के संबंध में की गई गलत टिप्पणी पर खेद व्यक्त करता है, जिसका कोई आधार नहीं है।”

हुआ ने कहा, “चीन आतंकवाद के खिलाफ दुनिया के अन्य देशों की नीतियों को लेकर गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों को स्वीकार नहीं कर सकता।”

LIVE TV