अमेरिका से आये गंगा भक्तों ने चलाया ‘गंगा सफाई अभियान’ !

रिपोर्ट – दिलीप सिंह

कन्नौज : यूपी के कन्नौज में अमेरिका से आये गंगा भक्तों ने सफाई अभियान चलाया  | गंगा प्रहरियों की टीम ने मेहंदी घाट पर पहुंचकर सफाई की |

विदेशी महिलाओं और पुरुषों की 15 सदस्यीय टीम ने अभियान में शामिल होकर घाट की सफाई कराई | गंगा प्रहरी टीम की लीडर रमा तिवारी की अगुवाई में घाट पर लगे कूड़े और पालीथीन को साफ किया गया |

 

नकली दरोगा बन पहले लड़की से किया रिश्ता पक्का, फिर किया दुष्कर्म और लाखों रूपए ठग कर हुआ फरार ! 

 

विदेशी गंगा प्रहरी ने बताया कि विदेशी गंगा प्रहरी की यह टीम गंगा की सफाई के लिए बांग्लादेश से निकली है । भृमण करते हुए यह टीम गंगोत्री तक जाएगी |

विदेशी मेहमानों ने सफाई अभियान चलाने वाली टीम की हौसला अफजाई की  | साफ-सफाई कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी विकास अवस्थी ने अपना योगदान प्रदान किया और गंगा प्रहरियों के साथ घाट की सफाई की  |

 

LIVE TV