नकली दरोगा बन पहले लड़की से किया रिश्ता पक्का, फिर किया दुष्कर्म और लाखों रूपए ठग कर हुआ फरार ! 

रिपोर्ट – फहीम खान

रामपुर : उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक बार फिर एक फर्जी दरोगा की ऐसी कहानी सामने आई है जो आपके होश उड़ा देगी | मामला रामपुर के शाहाबाद थाना क्षेत्र का है |

जहां फर्जी दरोगा बनकर एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया और उसके साथ दुष्कर्म भी किया | वहीं पीड़िता के परिजनों से मिलकर शादी की बात की और परिजनों से झूठ बोलकर लाखों रुपए भी ठग लिए |

 

आइए आपको बताते हैं फर्जी ठग दरोगा के गुनाहों की दास्तान…

मामला रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र का है | जहां की निवासी युवती मुरादाबाद के एक अस्पताल में नौकरी करती थी | वहीं उसकी मुलाकात एक युवक से हुई जो खुद को गलशहीद थाने में दरोगा बताता था |

पीड़िता के परिजनों की मानें तो युवक ने उनकी बेटी को खुद के दरोगा होने का बताते हुए शादी का दबाव भी बनाया परिजनों से बात करने के बाद युवक का युवती के गांव के घर आना जाना हो गया |

इसी बीच युवक ने युवती के पिता से कहानी बनाकर कई बार पैसे भी ऐंठ लिए | युवती की मां की मानें तो आरोपी फर्जी दरोगा ने गांव के कई लड़कों से पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर भी लाखों रुपए ठगे हैं |

 

नाबालिग चोर को पकड़ ग्रामीण खुद ही बन गए न्यायकर्ता, हाथ पैर बांध कर मारा, वीडियो वायरल !

 

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया एक व्यक्ति ने शाहबाद थाना क्षेत्र में खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर बता रहा था |

जिसके आधार एक युवक ने अपनी बेटी का उसके साथ रिश्ता तय किया | काफी निकटता हो गई इस बीच व्यक्ति ने खुद की तैनाती पास के जिले में बताई थी |

जिस दौरान वह काफी समय तक युवती के घर से ही आना-जाना करता था | युवक के पास नकली वॉकी टॉकी पुलिस की वर्दी भी है |

इस बीच युवक ने गांव के ही कई लोगों को नौकरी दिलाने का कहकर उनके साथ भी ठगी की | इस संबंध में आरोपी समेत 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है | जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा |

 

LIVE TV