अमेरिका में जेटली नीति का खुलासा: नोटबंदी से की मालिक की पहचान, अब GST से जोड़ेंगे रियल स्टेट
नई दिल्ली। इन दिनों वित्त मंत्री अरुण जेटली अमेरिका यात्रा पर है। जेटली अपनी यात्रा के दौरान हार्वड यूनिवर्सिटी पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि भारत में एक सुस्त टैक्स सिस्टम है।
हम इस सिस्टम में बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल हम टैक्स प्रणाली के बस को बढ़ा रहे हैं, अभी कैश एक बड़ी समस्या है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट आज आरुषि हत्याकांड पर सुनाएगा फैसला
जेटली ने आगे नोटबंदी को लेकर कहा कि लोगों ने अभी ठीक तरह से नोटबंदी को समझा ही नहीं है, बैंक में पूरा पैसा आ जाना इसका मतलब ये नहीं है कि पूरा पैसा ठीक ही हो। जल्द ही हम टैक्स को ऑनलाइन प्रक्रिया में जोड़ने वाले है।
वहीं जेटली ने कहा कि नोटबंदी का फायदा लंबे समय में देश के सामने आएगा। राज्य सरकारों ने जीएसटी का स्पोर्ट किया है, जीएसटी से 80 फीसदी तक की कमाई राज्य सरकार के खाते में ही जा रही है।
स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए उठाए जाएंगे जरूरी कदम, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को किया आश्वस्त
जेटली ने ऐलान किया कि जल्द ही रियल स्टेट को जीएसटी के तहत लाया जा सकता है, जिससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इसका फैसला जीएसटी कांउसिल की बैठक में हो सकता है।
जेटली बोले की हमने नोटबंदी इसलिए किया ताकि पैसे के मालिक की पहचान हो सके। नोटबंदी को आज के युवा ने तो स्वीकार कर लिया लेकिन पुराना भारत बिना कैश के नहीं चल पा रहा है।