अमेरिका में आई तबाही, 14 लोगों की मौत

वाशिंगटन। अमेरिकी प्रांत अलाबामा और जॉर्जिया में आए बवंडर से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई।

नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) के मुताबिक, रविवार दोपहर अलाबामा और जॉर्जिया में कम से कम एक दर्जन बार बवंडर की घटनाएं दर्ज की गईँ।

शेरिफ जे जोन्स ने ‘सीएनएन’ को बताया, “इलाके में काफी नुकसान हुआ है।”

उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खराब मौसम के चलते रविवार शाम को बचाव व खोज अभियान प्रभावित हुआ।

बजरंग पूनिया ने अभिनंदन को समर्पित किया अपना स्वर्ण पदक, कहा- बस एक बार…

अलाबामा के गवर्नर के आइवी ने प्रांत में आपातकाल की स्थिति को बढ़ा दिया है जो पिछले महीने तूफान और खराब मौसम के कारण जारी की गई थी

LIVE TV