अपनी जमीन से आतंकियों को उखाड़ फेंके पाकिस्तान : अमेरिका  

अमेरिकावाशिंगटन। कश्मीर पर बड़ा बयान देते हुए अमेरिका ने हाल की हिंसा में वहां मारे गए लोगों की संख्या पर चिंता जताई है। पाकिस्तान को इस हिंसा से जोड़ते हुए अमेरिका ने वहां से कश्मीर में गतिविधियां चलाने वाले आतंकी संगठनों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कहा है।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रूडियू ने कहा, प्रदर्शनकारियों का बड़ी संख्या में मारा जाना चिंता का विषय है। हम इस बारे में भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में हैं। पाकिस्तान सरकार से साफ कहा गया है कि वह अपने देश में पनाह पाए सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करे। इनमें तालिबान सहित सभी संगठन शामिल हैं। ट्रूडियू कश्मीर में हाल की हिंसा पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थीं।

प्रवक्ता ने कहा, हम सभी को कश्मीर में शांति बहाली के प्रयासों को बढ़ावा देना चाहिए। जमीनी हालात बहुत जटिल हैं। विरोध प्रदर्शन करते समय और सुरक्षा बलों की कार्रवाई में, दोनों पक्षों को संयम बरतना चाहिए। ट्रूडियू ने पाकिस्तान में लश्कर ए तैयबा के सरगना हाफिज सईद की गतिविधियों पर भी चिंता जताई। कहा, वह दुनिया का घोषित आतंकी है लेकिन वह जिस तरह से घूम-घूमकर भड़काऊ भाषण दे रहा है, उससे माहौल खराब हो रहा है। पाकिस्तान को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने कश्मीर हिंसा में मारे गए लोगों के बारे में स्वतंत्र जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र दल से दल भेजने की मांग की है।

LIVE TV