अमेरिका ने अपने देशवासियों को दी सलाह, कहा – बहुत जरूरी है भारत की यात्रा तो उठाएं यह कदम

भारत में कोरोना के बढ़ते लगातार मामलों के बीच अमेरिका ने अपने देशवासियों को भारत की यात्रा से बचने की सलाह दी है। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने कहा है कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच भारत में किसी भी तरह की यात्रा से बचना चाहिए।

यह भी कहा गया है कि पूरी तरह से टीक लगाए गए यात्रियों को भी कोरोना के नए वैरिएंट और संक्रमण के प्रसार का जोखिम हो सकता है। लिहाजा भारत में किसी भी तरह की यात्रा से बचना चाहिए। अगर भारत की यात्रा करनी ज्यादा जरूरी है तो यात्रा से पहले पूरी तरह से टीका अवश्य लगवाएं।

LIVE TV