अमेरिका को पीछे छोड़ चीन इस मामले में बन गया नंबर वन

संयुक्त राष्ट्र के ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में चीन दुनिया का शीर्ष देश बन गया है। आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए चीन दुनिया का वह देश बन गया है जहां सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ।

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की ओर से रविवार को यह आंकड़े जारी हुए। जारी हुए आंकड़ों के बाद ही चीन दुनिया के शीर्ष देश पर पहुंच गया है। इससे पहले अमेरिका प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिहाज से शीर्ष देश था। हालांकि बात अगर बीते साल की हो तो यहां विदेशी कंपनियों का प्रत्यक्ष निवेश लगभग आधे से भी कम रहा। यही वजह मानी जा रही है जिसके चलते अब चीन एफडीआई निवेश में नंबर वन हो गया।

बात आंकड़ों की हो तो मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चीनी कंपनियों में प्रत्यक्ष निवेश तकरीबन 4 फीसदी तक बढ़ा है। वहीं इन आंकड़ों से एक यह भी बात स्पष्ट हो रही है कि विश्व के आर्थिक मंच पर चीन लगातार प्रभाव बढ़ा रहा है। संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन ने अपनी एक रिपोर्ट में भी कहा है कि चीन में पिछले साल 163 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ जबकि अमेरिका में 134 अरब डॉलर का निवेश हुआ।

LIVE TV