अमेरिका के कारण खाड़ी में असुरक्षा बढ़ रही : ईरानी

तेहरान| ईरानी सशस्त्र बल के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बकेरी ने कहा कि अमेरिका सामरिक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति से खाड़ी में केवल असुरक्षा की भावना को बढ़ावा दे रहा है।

‘प्रेस टीवी’ के अनुसार, बकेरी ने रविवार को दक्षिणी ईरानी बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में संवाददाताओं से कहा, “हमेशा से अमेरिकियों की जहां भी उपस्थिति रही है वहां उन्होंने असुरक्षा के बीज बोए हैं।”

सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि खाड़ी देश अपने दम पर सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम हैं और इस क्षेत्र में अमेरिकी उपस्थिति ने केवल असुरक्षा पैदा की है।

बांग्लादेश में चौथी बार सत्ता का ताज पहनने को तैयार शेख हसीना

वहीं, शनिवार को ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने भी कहा था कि खाड़ी में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति ‘अवैध’ है और इस क्षेत्र में तनाव पैदा करेगी।

LIVE TV