तुर्की और न्‍यूजीलैण्‍ड के बाद अब भूकंप ने अमेरिका में ढाया कहर

अमेरिका ह्यूस्टन । न्‍यूजीलैंड और तुर्की में तबाही मचाने के बाद भूकंप ने अमेरिका में अपना सितम ढाया है। यहां ओक्लाहोमान राज्य में  सुबह 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे कुछ नुकसान की सूचना है। हालांकि नुकसान बड़े पैमाने पर नहीं हुआ है। वैज्ञानिकों ने इस यहां अब तक का सबसे बड़ा भूकंप माना है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयनुसार सुबह 7.02 बजे आया। भूकंप का केंद्र ओक्लाहोमा राज्य के पॉनी शहर से 14.4 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में था। भूकंप के झटके कनसास, मिसूरी, अरकनसास और टेक्सास में भी महसूस किए गए।

अमेरिका में भूकंप

‘द ओक्लाहोमा’ की वेबसाइट के अनुसार, राज्य की गर्वनर मैरी फॉलिन ने ट्वीट कर कहा कि आपातकालीन प्रबंधन विभाग के कर्मी शहर के अंदर और आसपास नुकसान का सर्वेक्षण कर रहे हैं।

ओक्लाहोमा के परिवहन विभाग ने बताया कि भूकंप केंद्र के 48 किलोमीटर के दायरे में स्थित पुलों को कई नुकसान नहीं हुआ है। इससे पहले नवंबर 2011 में यहां पर भूकंप आया था।

इस भूकंप को ओकलाहोमा में होने वाले गैस उत्पादन से जोड़कर देखा जा रहा है। गैस निकालने के दौरान वहां उससे जो भारी पानी निकलता है, उसे जमीन में छोड़ दिया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए वहां कि सरकार ने कहा है कि इस तरह से पानी को कम से कम वेस्ट करें, ताकि वह जमीन के अंदर नहीं जा सके।

LIVE TV