अमेठी: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की 2.0 सरकार बनते ही अपराधियों पर लगाम कसना सुरु कर दिया। बुलडोजर बाबा के नाम से जाने जाने वाले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के लिए खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी या तो जेल में होंगे या उत्तर प्रदेश छोड़ कर जा सकते है। इसके लिए योगी पुलिस और प्रशासन लगातार अपराधियों पर नकेल कसने में लगा हुआ है। इसी क्रम में अमेठी पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। देर रात अमेठी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो बदमाशों के पैर में लगी गोली और वही एसओजी प्रभारी के हाथ में भी गोली लगी है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व बदमाशों ने एक आलमारी भरे पिकप को लूटकर फरार हुए थे। एसओजी को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रँग की स्कार्पियो पर 6 बदमाश मुसाफिरखाना की तरफ से लखनऊ जा रहे हैं। जगदीशपुर पुलिस और एसओजी टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। पुलिस के द्वारा जबाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई जबकि बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली से एसओजी प्रभारी के हाथ में गोली लगी जिससे घायल हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वही इनके कब्जे से पुलिस को तीन तमंचे 315 बोर के एक 12 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। घायल बदमाश में महेश सिंह पर गैंगस्टर में 25000 का इनाम था और यह फरार चल रहा था। महेश सिंह पर 13 मुकदमें दर्ज है, कुल 6 बदमाश गिरफ्तार हुए है, अनुज प्रताप सिंह भी घायल हुआ है, अभी इसकी पूरी हिस्ट्री खंगाली जा रही है, इकट्ठे होकर ये बदमाश आए थे, जिनके पास से 4 असलहे मिले हैं निश्चित रूप से ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देते।
(इनपुट-लोकेश त्रिपाठी)