शाह की इस चाल से विरोधियों की उड़ जाएंगी धज्जियां, अब चलेगी शिवराज लहर

अमित शाहनई दिल्ली। तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। यहाँ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साफ़ किया कि विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इसका अलावा शाह ने यह भी साफ किया कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस दो सीट भी नहीं ला पाएगी।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का सिर कलम करने पर साढ़े पांच लाख रूपये के ईनाम की घोषणा

मिशन 2019 के लिए देश के हर राज्य का दौरा कर रहे अमित शाह जब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे तो यहां उनका पारा कुछ गरम नजर आया। दरअसल समय के मामले में पाबंद माने जाने वाले शाह की पहली बैठक डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुई। जिसके बाद उन्होंने साफ कर दिया किया वे मध्य प्रदेश में स्वागत कराने और भाषण सुनने नहीं आए हैं।

खबर के मुताबिक स्वागत भाषण को लेकर बैठक में भी शाह ने अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान को जमकर फटकार लगाई, जिसके फ़ौरन बाद बैठक शुरू हो गई।

गौरतलब है कि शाह से जब नोटबंदी और जीएसटी से जुड़े सवाल पूछे गए तो उन्होंने जवाब दिया कि सरकार केवल लोकप्रियता के लिए निर्णय नहीं ले सकती। देशहित के लिए कभी-कभी कड़ा कदम उठाना पड़ता है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV