अमित शाह ने लॉन्च की घसियारी योजना, कांग्रेस पर बोला हमला, बोले- समय और श्रम की होगी बचत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को लान्च किया। इस योजना से पशुओं के लिए चारा जुटाने के लिए महिलाओं के सिर से बोझ कम होगा और उनके समय और श्रम की बचत होगी। इससे पहले गृहमंत्री शाह ने सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन का उद्घाटन किया।
इस दौरान अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने सहकारिता आंदोलन को क्षीण कर दिया था। नरेंद्र मोदी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर एक नया सहकारिता मंत्रालय बनाकर सहकारिता से जुड़े हुए देश के करोड़ों किसान, महिला, मज़दूर, मछुआरे इन सब के कल्याण के लिए एक बड़ा काम किया है।
शाह ने कहा, कांग्रेस भ्रष्टाचार, घपले, घोटाले का पर्याय बनी हुई है। कांग्रेस किसी भी राज्य में विकास का काम नहीं कर सकती और न ही गरीबों और न ही अच्छे प्रशासन के बारे में सोच सकती है। गरीब कल्याण और अच्छा प्रशासन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केवल BJP दे सकती है।