अमिताभ बच्चन ने नातिन नव्या और पोती आराध्या को लिखा खुला खत, कहा दूसरों की मत सुनना बस अपने मन की करना

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन का लिखा खत

अमिताभ बच्चन हिन्दी फिल्मों के महानायक हैं। उन्‍होंने अपनी 18 वर्षीय नातिन नव्या नवेली और चार वर्षीय पोती आराध्या को एक खुला खत लिखा है। नव्या अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन और निखिल नन्दा की बेटी हैं और आराध्या उनके बेटे अभिषेक और ऐश्वर्या रॉय की बेटी हैं। 73 वर्षीय अमिताभ ने दोनों को जिंदगी से जुड़े कई बहुमूल्य सुझाव दिये।

बच्‍चन ने कहा है कि वो प्रसिद्ध परिवार की वारिस भर नहीं हैं, वो लड़कियां भी हैं और लड़की होने की वजह से लोग उन्हें बताएंगे कि उन्हें जीवन कैसे जीना चाहिए। अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने ये खत इसलिए लिखा है क्योंकि वो खत लिखना चाहते थे।

अमिताभ ने अपने खुले पत्र में नव्या और आराध्या से कहा की उन लोगों की बात कभी मत सुनना जो तुम्हें ये बताएं कि तुम्हें कैसे कपड़े पहनने चाहिए, तुम्हें कैसे बरताव करना चाहिए, तुम्हें किससे मिलने चाहिए और तुम्हें कहां जाना चाहिए।

अमिताभ ने अपनी नातिन और पोती को सलाह दी है कि “अगर कोई कहे कि तुम्हारी स्कर्ट से तुम्हारे चरित्र का पता चलता है तो उसकी बात पर ध्‍यान ही न दें।’’ अमिताभ ने दोनों को दोस्ती और विवाह से जुड़ी राय भी दी है। अमिताभ ने लिखा है कि तुम इसलिए शादी करना कि तुम ऐसा करना चाहती हो।

अपने दोस्त खुद चुनना, अपने फैसले खुद लेना, लोग बातें करेंगे लेकिन तुम उनपर ध्‍यान मत देना। अमिताभ की अगली फिल्म “पिंक” महिला उत्पीड़न पर केंद्रित है। फिल्म में उनके संग दक्षिण भारतीय हिरोइन तापसी पन्नू मुख्य भूमिका हैं। फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध रॉयचौधरी ने किया है। अमिताभ बच्‍चन ने वो सब कुछ इस खत के माध्‍यम से कह दिया जो उनके मन में था। उन्‍होंने ने कहा उनके दिल में एक कसक थी जो वो किसी को बयां करना चाहते थे। इसलिए वो माध्‍यम पत्र ही बन गया।

LIVE TV