अमिताभ ने अपकमिंग फिल्म में गाई गणेश आरती

अमिताभ बच्चनमुंबई| महानायक अमिताभ बच्चन ने राम गोपाल वर्मा की आगामी फिल्म ‘सरकार 3’ में गणेश आरती गाई है।

अमिताभ ने मंगलवार रात फिल्म के एक दृश्य की तस्वीर साझा की, जिसमें वह समुद्र तट के पास आरती करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें; सामने नहीं आएगा सलमान का दुश्मन, करेगा अपना करोड़ों का नुकसान

अमिताभ बच्चन का ट्वीट

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘सरकार 3’ के लिए प्रार्थना और गणेश की आरती, जिसे मैंने गाया।”

यह भी पढ़ें; अब डर्टी होगी बॉलीवुड की हर फिल्म

इसकी शूटिंग यहां जुहू समुद्र तट पर हुई। वहीं बिग बी इसके लिए उत्साहित हैं।

अपने ब्लॉग पर उन्होंने लिखा, “सरकार 3′ के लिए जुहू अरबिया सागर तट पर आरती।”

यह लोकप्रिय फिल्म ‘सरकार’ की तीसरी कड़ी है। अमिताभ ने इस कड़ी की पहली दो फिल्मों में भी अभिनय किया है।

भारतीय राजनीति पर बनी फिल्म ‘सरकार’ वर्ष 2005 में रिलीज हुई। इसका दूसरा सीक्वल ‘सरकार राज’ 2008 में रिलीज हुआ।

‘सरकार 3’ में रोहिणी हट्टंगड़ी, जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी, रोनित रॉय, भरत दाभोलकर और यामी गौतम जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।

LIVE TV