जुबानी जंग : अमर सिंह के कान खराब, आजम को आई आजादी की याद

अमर सिंह रामपुर/आजमगढ़। समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव के करीबी अमर सिंह और आजम खां के बीच जंग तेज हो गई है। राज्यसभा भेजे जाने पर अमर, मुलायम का गुणगान कर रहे हैं। वहीं, आजम खां सपा और अमर सिंह पर निशाना साध रहे हैं।

अमर सिंह का अंदाज

रविवार को आजमगढ़़ में आजम खां के बारे में सवाल पूछे जाने पर अमर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा, ‘आजकल मेरे कान खराब हैं। कुछ सुनाई नहीं दे रहा है, इलाज करा रहा हूं।’

अपने पैतृक गांव तरवां पहुंचे अमर ने कहा कि एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव के स्नेह और विश्वास की वजह से उन्हें राज्यसभा का टिकट मिला है। अमर सिंह ने कहा कि मुलायम के दिल में उनके लिये जगह है, यह बड़ी बात है।

आजम हाजिर जवाब

वहीं, रामपुर में नगर विकास मंत्री आजम खां ने भी अमर सिंह पर अलग अंदाज में निशाना साधा। अमर का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, ‘सपा की राज्यसभा लिस्ट में मुस्लिमों का नाम नहीं है। लेकिन हमें मैदान छोड़कर भागना भी नहीं है। दुश्‍वारियों से टकराना है।’ आजम खांं ने कहा कि 1947 के बाद से अब तक मुस्लिमों की उपेक्षा ही तो हुई है।

रामपुर में एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में आजम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया। नगर विकास मंत्री ने कहा की रामपुर का नाम स्मार्ट सिटी सूची से इसलिए काट दिया क्योकि रामपुर में आज़म खां रहता है। लेकिन मैंं बता दूंं कि जितना पैसा एक स्मार्ट सिटी में लगता है, उतना रामपुर में एक गली-मोहल्ले में लग जाता है।

बता दें कि अमर सिंह को छह साल पहले सपा विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निकाल दिया गया था। लेकिन मुलायम के दिल से अमर दूर नहीं हुए। अब अमर को राज्यसभा का टिकट दिए जाने पर आजम पार्टी से भी नाराज हो गए हैं।

LIVE TV