अमरोहा में जोरों पर चल रहा अवैध प्‍लाटिंग का धंधा, भनक लगने पर एमडीए की ओर से की गई कार्रवाई

गजरौला में नेशलन हाईवे किनारे मुरादाबाद रोड स्थित गांव सलारपुर में बिना नक्शा पास कराए ही कीजा रही प्लाटिंग को मुरादाबाद से पहुंची एमडीए की टीम ने ध्वस्त करा दिया। टीम की इस कार्रवाई से अवैध प्‍लाटिंग कराने वालों में अफरातफरी मची रही। 

इस दौरान पहुंचे मुकेश चौधरी ने पक्षपात करने का भी आरोप लगाया। उपजिलाधिकारी विवेक यादव व सीओ सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में एमडीए की टीम पुलिस व पीएसी लेकर मौके पर पहुंची। मौजूद मिले लोगों से प्लॉट काटने के कागजात दिखाने को कहा। नहीं दिखाने पर जेसीबी से उसे कुछ ही देर में ध्वस्त करा दिया। यह अवैध प्लाटिंग गाटा नम्बर 90 पर 42 बीघा में की जा रही थी। अधिकारियों व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई होने की भनक लगने पर मुकेश चौधरी भी पहुंच गए। उन्होंने यह कहते हुए विरोध जताया कि यहां प्लाटिंग तो दूसरे लोग भी करा रहे हैं लेकिन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सिर्फ उनके प्लॉट पर की गई है। एसडीएम विवेक यादव ने उन्हें यह कहकर चुप कर दिया कि अवैध काम करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। सभी उनकी निगाह में है। बता दें कि गजरौला क्षेत्र के अंतर्गत बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग करने का धंधा काफी समय से चल रहा है। बिना नक्‍शा पास कराए ही प्‍लाटिंग शुरू कर दी जाती है। जब विभाग के पास शिकायत पहुंचती है तभी कार्रवाई होती है, ऐसे में कई ऐसे मामले तो संबंधित विभाग के संज्ञान में ही नहीं आ पाते हैं। 

LIVE TV