
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस हमले में इसमें सात तीर्थयात्री मारे गए थे और 21 घायल हो गए थे। J&K पुलिस के आईजी मुनीर खान ने दावा किया है कि अमरनाथ यात्रियों पर हमला को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि सभी आतंकियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही हमले के मुख्य साजिश कर्ता समेत सभी आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आईजी मुनीर खान के मुताबिक इस हमले का मास्टरमाइंड अबू स्माइल था। जो कि अपने तीन साथियों के साथ फरार है। उन्होंने बताया कि इन सभी बातों की जानकारी उन लोगों से ली गई है, जिन्हें हमलावरों की मदद के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
मुनीर खान ने कहा कि अमरनाथ आतंकी हमले को लश्कर के 3 आतंकियों ने अंजाम दिया था। इन आतंकियों में 2 पाकिस्तानी और एक कश्मीरी था।
उन्होंने कहा इस हमले को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया था। यात्रियों की बस के लिए आतंकियों ने ‘शौकत’ और सीआरपीएफ की बस के लिए ‘बिलाल’ कोड वर्ड रखा था।
मुनीर खान ने कहा आतंकी पहले इस हमले को 9 जुलाई को अंजाम देना चाहते थे लेकिन उस दिन सीआरपीएफ या अमरनाथ यात्रियों की कोई भी बस सुनसान जगह पर नहीं मिली। इसलिए आतंकियों ने अगले दिन हमले को अंजाम दिया।