अमरनाथ के लिए 3,500 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना, आतंकवाद को भूल भगवान से मिलेंगे भक्‍त

अमरनाथजम्मू। वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए गुरुवार को 3,500 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, “सुबह 3.25 बजे 153 वाहनों के काफिले के साथ 3,500 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुआ।”

गौरतलब है कि सोमवार शाम को अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है।

तीर्थयात्रियों के बम-भोले की गूंज से गूंजा आकाश

रामबन जिले के पंथाल सेक्टर में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद कर दिया गया। हालांकि, बुधवार शाम को राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में 23 जगहों पर की छापेमारी, खुले कई बड़े राज़

तीर्थयात्रियों से भरे सभी वाहनों को शाम 3.30 बजे से पहले घाटी में प्रवेश करने से पहले जवाहर सुरंग से होकर गुजरना पड़ा। अभी तक 1.68 लाख तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं। बुधवार को यात्रा का 14वां दिन रहा। यह 40 दिवसीय यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और सात अगस्त को समाप्त होगी।

LIVE TV