
अभिषेक बच्चन और भज्जी (भारतीय ऑफ स्पिनर) के बीच ट्विटर पर काफी मजाक देखने को मिला. हरभजन सिंह ने एक ऐसा फोटो डाला जिसमेंं एक आदमी का हेयरस्टाईल अनानास की तरह था. हरभजन सिंह ने डाले इस फोटो पर काफी हास्यास्पद ट्विट किए हैं.
हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, कि मैंने आज तक इससे बेहतर हेयरस्टाईल नहीं देखा. आपको क्या लगता हैं?
इस फोटो पर कई लोगों ने ट्विट किए, लेकिन अभिषेक बच्चन का ट्वीट उसमे सबसे शानदार था. अभिषेक बच्चन एक फुटबॉल फैन हैं, और उन्होंने लिखा, हरभजन मैं कहता हूं ये फोटो हमे पॉल पोग्बा को दिखानी चाहिए.
हरभजन सिंह ने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं.
पॉल पोगबा को मैनचेस्टर युनायटेड ने रिकॉर्ड पैसे देकर खरीदा हैं लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा हैं.
हरभजन सिंह पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर काफी विवादों में रहें हैं. हरभजन सिंह ने तीसरे टेस्ट से पहले लिखा था, कि ये पिच अभी से तीसरे दिन की तरह लग रहीं हैं, और यहां मैच 3 दिन के आगें नहीं जाने वाला. इस पर काफी विवाद हुआ था. ये विवाद तब थमा, जब रविचंद्रन अश्विन ने कहा, कि हरभजन सिंह मेरे आदर्श हैं, और उनसे मुझे काफी कुछ सिखने को मिलता हैं.