अभिनेत्री Kangana Ranaut के बयान पर Urmila Matondkar का पलटवार, कही यह खास बात…

सुशांत केस से हटकर अब ड्रग मामले पर बॉलीवुड में बराबर गरमागर्मी का महौल चल रहा कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर के बीच बराबर बयान बाजी चल रही हैं | अभी एक इंटरव्यू में कंगना ने उर्मिला को सॉफ्ट पॉर्न अभिनेत्री कह दिया, साथ ही कंगना ने यह भी कहा की जहां एक तरफ लोगों ने उनका समर्थन किया तो वहीं कई लोग उनके विरोध में आ गए। इस बयान पर अभिनेत्री उर्मिला मंतोंडकर ने कंगना के बयान पर किया पलटवार |

एक चैनल के इंटरव्यू में उर्मिला मतोंडकर ने कहा कि कंगना रणौत सबूतों के साथ फिल्म इंडस्ट्री के उन लोगों का नाम बताएं जो ड्रग्स लेते हैं। उन्होंने कहा कि मैं सच में चाहती हूं कि कंगना उन लोगों का नाम लेकर पर्दाफाश करें। उनका ये हम पर उपकार होगा। साथ ही उन्होंने दूसरे बयान में कहा कि आज कंगना के पास जो कुछ भी है, पैसा, दौलत और शोहरत उसके लिए उन्हें मुंबई और फिल्म इंडस्ट्री का शुक्रिया अदा करना चाहिए। इतने समय से वो कहा थीं। पहले उन्होंने इन मुद्दों को क्यों नहीं उठाया? पिछले एक महीने से ही वो ये सब बातें बोल रही हैं। आप हमेशा विक्टिम कार्ड क्यों खेलती हैं? आखिर उन्हें बॉलीवुड में हर किसी से परेशानी क्यों है?

इन सब बयान से अभिनेत्री कंगना रनौत बोली की ‘मुझे स्वयं पर विश्वास है कि मैंने जीवन के साथ समझौता नहीं किया है। मेरे आस-पास जो दबाव था, मैं उसके आगे झुकी नहीं हूं। मुझे टिकट के लिए ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा। वह मेरे संघर्षों का मजाक बना रही हैं। वह खुद एक सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं। अपनी एक्टिंग की वजह से नहीं जानी जाती हैं।”

जया बच्चन की समर्थक उर्मिला मातोंडकर करते हुए कंगना से कहा की इस तरह राजनीतिक मामलों में पड़कर कंगना बीजेपी का टिकट चाहती हैं। उर्मिला मातोंडकर ने अपने एक इंटरव्यू में हिमाचल को ड्रग्स का गढ़ बताया था। उर्मिला ने कंगना से कहा था- ‘पूरा देश ड्रग्स के खतरे का सामना कर रहा है। क्या उन्हें पता है कि जहां से वो आती हैं, यानी हिमाचल प्रदेश खुद ड्रग्स का एक गढ़ है। कंगना को सबसे पहले अपने राज्य से इसकी शुरुआत करनी चाहिए।’

LIVE TV