स्वरा भास्कर ने की सपा नेता फहद अहमद से शादी, जानिए कौन है फहद अहमद

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद के साथ कोर्ट कर ली है। इसकी जानकारी स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। लाल साड़ी पहन दुल्हन बनीं स्वरा भास्कर और फहद अहमद की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।

कौन है फहद अहमद

अपने बेबाक अंदाज़ और शानदार अभिनय के लिए जाने जानी वाली स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी कर ली है, शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर शेयर करते ही स्वरा और फहद के समर्थक उन्हें बधाई दे रहे हैं। साथ ही फहद अहमद के बारे में भी जानना चाह रहे हैं। बता दें कि फहद अहमद बरेली के बहेड़ी कस्बा के रहने वाले हैं। समाजवादी युवजन सभा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष हैं। स्वरा भास्कर के बहेड़ी की बहू बनने की जानकारी पाकर कस्बे के लोगों में भी खुशी का माहौल है। बृहस्पतिवार को जैसे ही स्वरा और फहद की शादी के बारे में पता चला, कस्बे के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई देने लगे।

बता दें फहद अहमद महाराष्ट्र के सपा नेता एवं विधायक अबू आसिम आजमी के करीबी माने जाते हैं। स्वरा भास्कर से शादी कराने में उनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कस्बे में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए सपा नेता अबू आसिम आजमी फहद के घर गए थे। फहाद के पिता जिरार अहमद भी यूपी व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के करीबी माने जाते हैं।

वीडियो शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा

स्‍वरा भास्‍कर ने एक वीड‍ियो शेयर करते हुए ल‍िखा, ‘कभी कभी आप उसे पूरी दुनिया में ढूंढते हो, जो आपके ठीक पास है. हम प्‍यार ढूंढ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्‍ती म‍िली, और फ‍िर हमने एक-दूसरे को पा लि‍या। मेरे द‍िल में तुम्‍हारा स्‍वागत है फहाद अहमद. यहां बहुत शोर है, पर ये तुम्‍हारा है।’ हालांकि जहां खुद स्‍वरा ने अपने वीड‍ियो में द‍िखाया है कि उन्‍होंने 6 जनवरी को अपनी शादी रज‍िस्‍टर कराई है, वहीं अब उनकी तरफ से सामने आ रही खबर के अनुसार एक्‍ट्रेस ने इसे सगाई करार द‍िया है।अगले महीने ये जोड़ी रीति-र‍िवाज से शादी करेगी। फहाद, स्‍वरा से 4 साल छोटे हैं और ये जोड़ी कई आंदोलनों के चलते एक-दूसरे के करीब आई है।

LIVE TV