अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने तोड़ी प्रेग्नेंसी पर चुप्पी, जानें ये बात…?

मुंबई.कुछ ही दिन पहले शादी के बंधन में बंधे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 5 साल लंबे रिलेशनशिप के बाद 14-15 नवंबर को शादी की हैं। अपने बिजी शेड्यूल के कारण यह जोड़ी अभी तक हनीमून पर नहीं गई है। कई बार दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आती रहती हैं। दीपिका ने एक इंटरव्यू में इस पर अपने विचार साझा किए हैं।

Deepika Padukone breaks silence

दीपिका से पूछा गया कि शादी के बाद महिलाओं में प्रेग्नेंसी पर समाज में फैले स्टीरियोटाइप्स को वे कैसे टैकेल करेंगी। इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी टैकल करने जैसा भी है। जब हम आप सभी के नजरों में होते हैं तो हमें हमसे जुड़ी अफवाहों का आदि तो बनना ही पड़ता है।

 

दीपिका ने कहा कि कभी-कभी लोग पहले से ही अनुमान लगा लेते हैं और वो सही साबित होता है पर कभी कभी पूरी तरह से गलत भी साबित होता है। ये हमारी फील्ड में कॉमन सी बात है। इसके साथ डील करने की कोई जरूरत नहीं। जब होना होगा तो होगा ही। शादी के बाद से मां बनने को लेकर महिलाओं का दायित्व हमारे समाज में दुगनी गति से बढ़ता है। ऐसा मैंने कई सारी महिलाओं से सुना भी है।

अगर चाहिए कन्फर्म रेलवे टिकेट, तो अपनाएं ये ट्रिक साथ ही मिलेगी 75% की छूट…

दीपिका पादुकोण अपनी पिछली फिल्म पद्मावत के बाद छपाक साइन की है। इस फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाते नजर आएंगी। वहीं, रणवीर सिंह की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिम्बा को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस‍ मिल रहा है।

LIVE TV