मातृत्व को लेकर महिलाओं पर होता है सामाजिक दबाव : एमिली ब्लंट
लंदन| हॉलीवुड अभिनेत्री एमिली ब्लंट का कहना है कि चाहे मां बनने या नहीं बनने का फैसला हो, महिलाओं पर इसका बड़ा सामाजिक दबाव होता है। एमिली की आगामी फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ है, जो मातृत्व के बारे में है।
अभिनेत्री एमिली ब्लंट
वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ के मुताबिक, मंगलवार रात फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान एमिली ने कहा, “मातृत्व को लेकर महिलाओं पर बहुत बड़ा सामाजिक दबाव होता है।”
उन्होंने कहा, “चाहे मां बनने का फैसला हो या न बनने का, चाहे स्तनपान कराने का फैसला हो या न कराने का, इन सभी को लेकर महिलाओं पर एक तरह का सामाजिक दबाव होता है, जिसकी वजह से उनका रुख हमेशा रक्षात्मक होता है।”
एमिली के अनुसार, उन्हें लगता है कि यह फिल्म इसी स्थिति को लेकर है। महिलाएं इससे खुद को जोड़ सकती हैं।