अब स्टेज नहीं चुनावी मैदान में धमाल मचायेंगी सपना, दे सकती हैं ड्रीम गर्ल हेमा को कड़ी टक्कर….

हरियाणा की मशहूर डांसर और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना लंबे समय से कांग्रेस के संपर्क में हैं। खबर है कि सपना कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहती हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है।

सूत्रों की मानें तो सपना चौधरी ने कांग्रेस के सामने एक बड़ी शर्त रखी है। सपना ने कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें चुनाव लड़वाती है तो ही वो पार्टी ज्वाइंन करेंगी। वहीं एक ओर ऐसी भी खबर है कि कांग्रेस सपना को मथुरा लोकसभा सीट से उतार सकती है।

सपना चौधरी

सपना हरियाणा के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी खूब पॉपुलर हैं। खासकर यूपी और बिहार में सपना की बड़ी फैन फॉलोइंग है। इसी के चलते अब कांग्रेस सपना को टिकट देने का मन बना रही है।

बता दें कि फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को भाजपा ने एक बार फिर मथुरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि हेमा मालिनी 25 मार्च यानि सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकती हैं।

आज से होगा आईपीएल 2019 का आगाज, CSK और RCB के बीच खेला जायेगा पहला मैच…

मथुरा सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदाना होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जिसकी अंतिम तारीख 26 मार्च है। 27 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी।

LIVE TV