अब सुशांत के रूम में डमी टेस्ट करने के बाद सीबीआई ने क्या किया ऑब्जर्व, पढ़े पूरी खबर

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की तफ्तीश जारी है. एजेंसी एक्टर की मौत का सच जानने के पीछे की हर वजह का पता लगा रही है. सीबीआई किसी भी एंगल को नहीं छोड़ना चाहती. सीबीआई ने सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया था. इस दौरान एक डमी का भी इस्तेमाल हुआ था. अब सुशांत के रूम में डमी टेस्ट करने के बाद सीबीआई ने क्या ऑब्जर्व किया है, इसका खुलासा हुआ है.

सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के कमरे के अंदर का डायग्राम फॉरेंसिक, मुंबई पुलिस और सीबीआई ने बनाया था. पंखे से मैट्रेस तक की हाईट 5 फीट 11 इंच तक है. गूगल के मुताबिक, सुशांत की हाईट 5 फीट 10 इंच थी. लेकिन सुशांत कहते थे कि उनकी हाईट 6 फीट थी. बेड से मैट्रेस की हाईट 1 फीट 9 इंच है. मैट्रेस की हाईट 8 इंच है. कमरे की छत से मैट्रेस की हाईट 9 फीट 3 इंच है. POP से फ्लोर तक की हाईट 8 फीट 11 इंच है. 8 फीट 11 इंच की पोजिशन में सुशांत की बॉडी मिली थी. बाथरोब की बेल्ट टूटी हुई थी.

दूसरी तरफ, सीबीआई आज फिर से सुशांत के हाउस स्टाफ से पूछताछ कर रही है. तीनों ही सुशांत की मौत के वक्त घर में मौजूद थे. इसके अलावा सीबीआई रिया एंड फैमिली से भी पूछताछ करने की सोच रही है. उन्हें सीबीआई आज समन भेज सकती है. रिया के लिए सीबीआई के सवालों की फेहरिस्त तैयार है. चलिए जानते हैं कौन कौन से सवाल सीबीआई रिया से पूछ सकती है.

1. सुशांत के साथ कैसे रिश्ते थे?
2. क्या सुशांत डिप्रेशन में थे?
3. 8 जून को सुशांत का घर छोड़कर क्यों गई थीं?
4. क्या सुशांत से झगड़ा हुआ था?
5. घर से जाने के बाद सुशांत से बातचीत की थी?
6. आखिरी बार सुशांत को फोन कब किया था?
7. सुशांत के खाते से पैसे कहां गए?
8. क्या दोनों शादी करने वाले थे?
9. सुशांत के परिवार से कैसे रिश्ते थे?
10. यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था?
11.यूरोप टूर में सौवीक क्यों गया था?
12.क्या यूरोप टूर में सुशांत के बिना किसी बाहरी लोगों से मुलाकात हुई थी? कौन थे वो लोग और क्या बात हुई थी? किस सिलसिले में मुलाकात हुई थी?
13.सुशांत को कुल कितने डॉक्टरों से मिलवाया? इतने डॉक्टर क्यों बदले ,कोई खास वजह?
14.वाटर स्टोन रिसोर्ट की पूरी कहानी? कौन सा कमरा बुक रहता था, कौन इस कमरे में आता जाता था?
15.सुशांत बीमार थे तो नई कंपनिया क्यों बनवाई? इन कंपनियों का पता नवी मुम्बई का रखने का कोई कारण?
16.क्यों आपके भाई, आपके पिता सब इस कंपनी में भागीदार थे कोई खास वजह?
17.क्या सुशान्त ने कभी कोई विल बनाई थी?
18.क्यों सुशान्त को 8 जून को छोड़ने के बाद कोई कॉल न किया, न उठाया, न मैसेज का जवाब दिया?
19.महेश भट्ट से इतनी बात करने की वजह? क्या हर बात की सलाह लेती थी निजी जीवन की या सिर्फ सुशान्त मामले में ही सलाह ले रही थी?

LIVE TV