अब सिर्फ 9,099 रुपये में पायें सैमसंग गैलेक्सी S10, जानें क्या है तरीका..

सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी एस सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10 प्लस और गैलेक्सी एस10 लॉन्च किए हैं। वहीं अब सैमसंग गैलेक्सी S10, S10 Plus, S10e की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।

सैमसंग गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10ई को अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर, सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर से प्री-बुक किया जा सरता है।

samsung-galaxy-s10

भारत में सैमसंग गैलेक्सी S10, S10 Plus, S10e की बिक्री 8 मार्च से शुरू होगी।

इन तीनों फोन के लिए एयरटेल ने डाउनपेमेंट ऑफर की शुरुआत की है जिसके तहत आप सिर्फ 9,099 रुपये देकर फोन को खरीद सकते हैं।

Airtel के ऑफर के तहत यदि आप सैमसंग गैलेक्सी S10, S10 Plus और 10e को खरीदना चाहते हैं तो आप एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर से Galaxy S10 को ईएमआई पर ले सकते हैं।

इसी ईएमआई में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 जीबी डाटा मिलेगा।

साथ ही अमेजॉन प्राइम की एक साल का और नेटफ्लिक्स का 3 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Samsung Galaxy S10 को आप 9,099 रुपये का डाउनपेमेंट देना होगा और उसके बाद 2,999 रुपये की 24 ईएमआई देनी होगी।

वहीं यदि आप गैलेक्सी एसप्लस लेना चाहते हैं तो 15,799 रुपये डाउनपमेंट देना होगा, वहीं Galaxy S10e को 7,499 रुपये के डाउनपेमेंट के साथ लिस्ट किया गया है।

पहली AI महिला न्यूज़ एंकर को लांच किया चीन ने, विडियो हो रहा वायरल..

Samsung Galaxy S10 की भारत में शुरुआती कीमत 66,900 रुपये है, यानि इस कीमत में आपको 8 जीबी रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलेगी, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 84,900 रुपये है।

वहीं गैलेक्सी एस10 प्लस की शुरुआती कीमत 73,900 रुपये और गैलेक्सी एस10 ई की शुरुआती कीमत 55,900 रुपये है।

वहीं प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को सिर्फ 9,999 रुपये में गैलेक्सी वॉच मिलेगी और साथ ही 2,999 रुपये में गैलेक्सी बड्स मिलेगा।

 

LIVE TV