अब सर्दियों में इन आसान घरेलु उपाय से त्वचा की बढ़ाये रौनक , दिखे खूबसूरत…

सर्दियों का मौसम आ रहा हैं। वहीं देखा जाए तो इस सर्द के मौसम में स्किन जैसी समस्यां सामने आने लगती हैं। अक्सर लड़कियां सर्दियों में अपनी स्किन की देखभाल के लिए घरेलु उपाय का इस्तेमाल करती हैं।

 

 

स्किन की देखभाल तो वैसे हर मौसम में करनी चाहिए, लेकिन सर्दियों में स्किन से संबंधित समस्याएं ज्यादा हो जाती हैं। ठंड के मौसम में स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। मेकअप आर्टिस्ट कंचन पोरवाल बताती है कि सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि आपकी स्किन कैसी है। त्वचा ऑयली होती है, मिक्स्ड होती है और सामान्य होती है।

 

ओवरलोड वाहनों से जाम की स्थिति बेकाबू…

दरअसल सर्दियों में स्किन काफी रूखी और बेजान हो जाती है। इसके लिए जरूरी है कि विटामिन ई युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। चेहरे को साफ पानी से धोएं और रोजाना रात और दिन में तीन से चार बार अच्छे मॉश्चराइजर को लगाएं।

नारियल तेल से कोमल होगी त्वचा –

सर्दियों में टमाटर, ग्लिसरीन व दूध मिलाकर मॉश्चराइजर बनाएं और लगाएं। टमाटर और दूध बराबर मात्रा में लें। ग्लिसरीन एक-दो बूंद डालें। अंगूर के रस में शहद मिलाकर चेहरे की मसाज करें, त्वचा ग्लो करेगी और झुर्रियों को रोकेगी।

सर्दी हो या गर्मी, खूब पानी पीएं ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो। पानी पर्याप्त मात्रा में रहेगा तो स्किन डेड नहीं होगी और ग्लो हमेशा बना रहेगा।

स्किन को कोमल और हेल्दी रखना है तो नारियल तेल का इस्तेमाल करें। नारियल का तेल सिर्फ बालों के लिए ही उपयोगी नहीं है बल्कि इससे रोजाना नहाने से एक घंटे पहले शरीर और चेहरे की मालिश करें और फिर नहाएं। स्किन कभी रूखी नहीं होगी।

LIVE TV