अब मास्क न पहनने पर देना होगा 5000 का जुर्माना होगी 8 दिन की जेल और…

कोरोना लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद उत्तराखंड के कई हिस्सो में पर्यटकों की भारी भीड़ जमा हो गई है। ऐसे में यहां कोरोना संक्रमण का डर अधिक है। वहीं हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी भारी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। जिसे देखते हुए यहां कोरोना को लेकर सख्ती दिखनी शुरू हो गई है।

Coronavirus in Uttarakhand: 33 new COVID-19 cases; state tally at 749 |  India News – India TV

राज्य में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि मनाली में अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर 5000 रुपए का जुर्माना लगेगा या फिर उसे 8 दिन की जेल होगी। राज्य पुलिस के अनुसार रोजाना हिमाचल प्रदेश में बाहर के राज्यों से 18-20 हजार यात्री वाहन दाखिल हो रहे हैं। बाहर के राज्यों से पर्यटकों के आने की वजह से मनाली सहित पूरे हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

बता दें कि यहां जुलाई के पहले सप्ताह में करीब 1656 लोगों के बिना मास्क के लिए चालान कटे हैं। उसमें सबसे ज्यादा शिमला में 396 और फिर उसके बाद कुल्लू में 231 लोगों के चालान काटे गए हैं। मार्च 2020 से लेकर 6 जुलाई 2021 तक हिमाचल प्रदेश में बिना मास्क को लेकर 88 हजार से ज्यादा चालान काटे जा चुके हैं और लोगों से लगभग 5 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

वहीं, जून के पहले पखवाड़े तक हिमाचल प्रदेश में दाखिल होने के लिए निगेटिव कोरोना रिपोर्ट जरूरी थी लेकिन उसके बाद सरकार ने प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों के लिए निगेटिव कोरोना रिपोर्ट की शर्त को हटा लिया था और उसी वजह से प्रदेश में तेजी से बाहरी राज्यों से पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। हाल ही में भीड़ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्रालय ने कोविड के उचित व्यवहार के बड़े पैमाने पर उल्लंघन को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था, इसके बाद अब राज्य में सख्ती बरती जा रही है।

LIVE TV