अब भारतीय कार बाजार में होगा इलेक्ट्रिक MPV का जलवा, टोयोटा ने पूरी कर ली तैयारी

भारतीय कार बाजार में प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) सेगमेंट बढ़ रहा है। पिछले साल जनवरी में मर्सडीज-बेंज वी-क्लास के लांच के साथ इस सेगमेंट में नई गाड़ियां आ रही हैं। हाल में हुए ऑटो एक्सपो में दो नई लग्जरी एमपीवी किआ कार्निवाल औरमर्सडीज-बेंज मारक्को पोलो लांच हुईं। एमजी मोटर इस सेगमेंट में जी10 एमपीवी लाने वाला है।

वहीं, टोयोटा अपनी वेलफायर एमपीवी के साथ इस सेगमेंट में एंट्री कर रहा है। प्रीमियम एमपीवी टोयोटा वेलफायर भारत में 26 फरवरी को लांच होगी। इसकी कीमत 85-90 लाख रहने की उम्मीद है। टोयोटा की चुनिंदा डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।

इलेक्ट्रिक MPV

वेलफायरएमपीवी पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी, जिसमें 150 एचपी पावर वाला 2.5-लीटर इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं। इस पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 197एचपी है। इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है।

अगर आपको भी पसंद है ट्रेन की यात्रा, तो जरुर जानिए ये खूबसूरत ट्रेन रूट्स

इलेक्ट्रिक MPV लाने की तैयारी में टोयोटा-

खास बात यह है कि इस लग्जरी एमपीवी को कम दूरी के लिए सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड पर भी चलाया जा सकता है। टोयोटा की यह लग्जरी एमपीवी सिर्फ एक वेरियंट में आएगी। इसमें तीन लाइन में 7 सीटें होंगी। दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स होंगी, जो पावर्ड और वेंटिलेटेड हैं।

इन दोनों सीटों को रिक्लाइन भी किया जा सकता है। इस एमपीवी में पावर स्लाइडिंग डोर्स और टेलगेट, दो सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मूड लाइटिंग, ट्रे टेबल्स और 7-एयरबैग जैसे फीचर मिलेगा।

LIVE TV