अब बदल गया हैं करीब एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति का शेड्यूल, जाने कैसे…

शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी कि खबर हैं अब वहीं टीचरों का पूरा शेड्यूल बदल दिया गया हैं ।  बतादें कि शिक्षा विभाग ने करीब एक लाख शिक्षकों की नियुक्तियों का शेड्यूल बदला है। देखा अजय तो ये नियुक्तियां बिहार में होने वाली हैं।

जहां प्रारंभिक शिक्षकों के पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। इसके लिए राज्य शिक्षा विभाग ने नियुक्ति का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है। साथ ही नियोजन कार्यक्रम में हुए बदलाव के संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

खबरों के मुताबिक बीते 5 जुलाई को राज्य शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन का कार्यक्रम जारी किया था। इसके अनुसार, 26 अगस्त से लेकर 25 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जबकि नियोजन इकाइयों को 9 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर के बीच नियोजन पत्र बांटना था। लेकिन अब ये तारीखें बदल गई हैं।

विभाग द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार, अब अगले महीने की 18 तारीख से नियुक्ति के लिए आवेदन शुरू होने वाले हैं। जबकि चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अब अगले साल 16 जनवरी से नियोजन पत्र बांटे जाएंगे। 

  • 13 सितंबर 2019 – सूचना प्रकाशित होगी
  • 18 सितंबर से 17 अक्टूबर 2019 – आवेदन लिए जाएंगे
  • 14 नवंबर 2019 – मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी
  • 15 से 29 नवंबर 2019 – आपत्ति आमंत्रित की जाएगी
  • 7 दिसंबर 2019 – फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी
  • 6 से 13 जनवरी 2020 – चयन सूची बनेगी
  • 16 से 20 जनवरी 2020 – नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे
दरअसल विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, करीब 8,500 नियोजन इकाइयों में नियुक्ति की प्रक्रिया चलेगी। जानकारी दी गई है कि जुलाई में जारी निर्देश को लेकर अभ्यर्थियों के ढेर सारे आवेदन शिक्षा विभाग को मिले। विभाग द्वारा गठित कमेटी ने इन आवेदनों की और फिर उसकी अनुशंसा पर कई बदलाव किए गए हैं।

 

LIVE TV