अब प्रीपेड सिम इस्तेमाल करने वालों की होगी मौज, TRAI ने जारी किया ये नया नियम

अगर आप भी प्रीपेड सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बड़ी ही खुशखबरी की खबर है। वास्तव में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ( TRAI ) ने देश के करोड़ों प्रीपेड सिम धारकों को बड़ी राहत देते हुए 6 साल पुराने नियम को बदल दिया है।

अब प्रीपेड सिम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इंटरनेशनल कॉल करने या रिसीव करने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। आपको बता दें कि ट्राई ने प्रीपेड ग्राहकों को मिस्ड कॉल स्कैम से बचाने के लिए 2012 में इंटरनेशनल कॉल करने और रिसीव करने पर प्रतिबंध लगाया था।

प्रीपेड सिम

6 साल के बाद मिली प्रीपेड सिम धारकों को राहत 
ट्राई की ओर से यह राहत करीब 6 साल के बाद दी गई है। ट्राई की ओर से 22 अप्रैल को नया नोटिफिकेश जारी किया गया है। इससे पहले 7 सितंबर 2012 को ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा था कि किसी भी प्रीपेड सिम धारक को उनकी स्पष्ट सहमति के बिना इंटरनेशनल कॉल की सुविधा उपलब्ध ना कराई जाए।

अब भारत में नहीं बिकेंगे जॉनसन के बेबी शैम्पू और टेलकम पाउडर, एनसीपीसीआर ने लगाई रोक

Wangiri कॉल किसे कहते हैं
Wangiri एक जापानी शब्द है, जिसका मतलब रिंग और ड्रॉप होता है। यह एक फोन कॉल स्कैम है। एक ऑटोमैटिक सिस्टम के मध्यम से कुछ मोबाइल नंबरों को चुनकर उनको मिस्ड कॉल की जाती है या फिर कोई प्रमोशनल मैसेज भेजा जाता है।

इसके बाद उम्मीद की जाती है कि जिन मोबाइल ग्राहकों के पास मिस्ड कॉल या मैसेज भेजा गया है वह वापस उसी नंबर पर कॉल करेंगे। जिसकी वतह से यूजर काफी परेशान होता है। कॉल करने के बाद उसके कई सारे रुपए कट भी जाते हैं। जिससे यूजर को काफी नुकसान भी होता है।

LIVE TV