अब दो मिनट में दूर होंगे नाखून में छिपे ये सफेद दाग , ऐसे करें उपाय… 

लड़कियों के लिए बेहद खास होता हैं उनका सजना । आज के समय में हर लड़की चाहते हैं कि वो बेहद सुन्दर दिखे।देखा जाए तो लड़कियां महंगे से महंगे पालर जाती हैं अपने नाखुनो का बेहद खास ध्यान रखती हैं। ताकि उनके नाखून उनके हाथ बेहद खुबसूरत दिखे।

 

 

 

दौड़ – भाग भारी जिंदगी के कारण अधिकतर लड़कियां अपना खास ध्यान नहीं रख पाती हैं। लेकिन आज आपको कुछ ऐसे नुख्से के बारे में बताने जा रहे हैं जो नाखुने में छुपे सफ़ेद दागों को दूर कर देगा।

 

आइए जानते हैं इन घरेलू नुस्‍खों के बारे में –

 

नारियल तेल: नारियल तेल में एंटी-इंफ्लामेट्री और एंटी फंगल यौगिक होते हैं जो फंगल इंफेक्‍शन को ठीक करने में बहुत फायदेमंद माना जाता है।

सामग्री: नारियल तेल

क्‍या करें: ऑर्गेनिक नारियल तेल की कुछ बूंदें लें और उसे अपने नाखूनों पर लगाएं। इससे सर्कुलर मोशन में हाथों की मालिश करें और रातभर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह पानी से हाथों को धो लें।

नीबू – ऑलिव ऑयल: नीबू के रस में विटामिन सी होता है जोकि बेरंग और दाग वाली त्‍वचा से छुटकारा दिलाने मे मदद करता है। ऑलिव ऑयल नाखूनों को पोषण देता है।

सामग्री

2 टेबलस्‍पून नीबू का रस
ऑलिव ऑयल

उपाए –

एक कटोरी लें और उसमें दो-तीन चम्‍मच ताजा नीबू का रस डालें। इसमें कुछ बूंदें ऑलिव ऑयल की डालें और दोनों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर दें। अब इसे अपने नाखूनों पर लगाएं और 25-30 मिनट बाद पानी से इसे धो लें। आप ये नुस्‍खा रोज़ आजमा सकते हैं।

LIVE TV