अब कोहली ने दिया BCCI को इटका, वनडे से वापस लिया नाम, बताई ये वजह

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का साउथ अफ्रीका दौरा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। एक तरफ जहां रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया। कोहली का ये फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के उस फैसले से देखा जा रहा है। जिसमें उन्होंने कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया था। शायद इसी वजह से कोहली ने वनडे सीरीज से नाम वापस लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली भी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। विराट कोहली ने बोर्ड को जानकारी दी थी कि 11 जनवरी को उनकी बेटी वामिका का पहला बर्थडे है और वो उसे अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं। क्योंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से ही खेला जाएगा और यह विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा इसलिए इस टेस्ट के बाद विराट वनडे सीरीज के वक्त अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं।

विराट कोहली को कप्तानी से हटाने और रोहित शर्मा को कमान दिए जाने के बाद इस तरह की खबरें आना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुभ संकेत नहीं है. बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट से कप्तानी वापस लिए जाने की वजह भी बताई थी।

सौरव गांगुली ने कहा था कि विराट को टी-20 की कप्तानी छोड़ने से मना किया गया था लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद सेलेक्टर्स और बोर्ड ने एकसाथ मिलकर यह फैसला लिया कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में अलग-अलग कप्तान नहीं रखे जा सकते हैं, इसलिए रोहित को टी-20 और वनडे की कप्तानी दी गई।

LIVE TV