अब इस दिन होगी उत्तर प्रदेश पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)
उत्तर प्रदेश पालीटैक्नीक संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की परीक्षा लोकसभा चुनाव के चलते अब 28 अप्रैल के स्थान पर 26 मई को आयोजित की जाएगी। छात्रहित में परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 14 से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है।
स्थानीय पालीटैक्नीक के प्रधानाचार्य ने बताया, ‘प्रदेश की राजकीय अनुदानप्राप्त एवं निजी क्षेत्र की पालीटैक्नीक संस्थाओं में नए सत्र (2019-20) में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा पूरे प्रदेश में संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 28 अप्रैल 219 के स्थान पर अब 26 मई 2019 को किया जाएगा।
आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 14 से बढ़ाकर 31 मार्च निर्धारित की गई है, जिससे प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अधिकाधिक अभ्यर्थियों को अवसर प्राप्त हो सके।’
कार्तिक आर्यन संग बाइक पर दिखीं सारा अली खान , हुई ट्रोल
उन्होंने छात्र व छात्राओं को सूचित किया है कि 31 मार्च के पूर्व अपना आवेदन संस्थान की वेबसाइट पर ऑनलाइन अवश्य भर दें। जिन छात्र व छात्राओं ने पहले आवेदन किया था तथा उनके आवेदन में यदि किसी प्रकार के सुधार की आवश्यकता है तो ऐसे छात्र/छात्राएं 1 से 4 अप्रैल के बीच अपने लॉग-इन के माध्यम से वेबसाइट पर उनके द्वारा भरे गए आवेदन में दिए गए विवरण में सुधार कर सकते हैं।